देवघर : क्रीड़ा भारती देवघर द्वारा रविवार को स्थानीय उमा नलिनी ब्रह्म विद्या मंदिर विद्यालय कुंडा के परिसर में क्रीड़ा केन्द्र का शुभारंभ किया गया। जिसमें कबड्डी, कुश्ती, कराटे (आत्मरक्षा) आदि खेल उचित प्रशिक्षक के देखरेख में हर रोज बच्चों को सिखाया जायेगा।
क्रीड़ा केन्द्र का उद्घाटन जिला अध्यक्ष डॉक्टर कुमार गौरव, झारखंड प्रांत के सह मंत्री संजीत कुमार रॉय, विद्यालय के प्राचार्य श्री आनंद मिश्राजी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य आनंद वत्स, जिला सह मंत्री कुमार गौरव, संजीव झा ने संयुक्त रूप से किया।
संजीत राय ने बताया कि क्रीड़ा भारती का मुख्य उद्देश्य बच्चों को खेल के प्रति जागरूक बनाना एवं स्वस्थ रहने के लिये प्रेरित करना है। पूरे देश भर में क्रीड़ा भारती इस तरह का क्रीड़ा केंद्र हर जिले एवं प्रखंड मे खोलने की योजना बना रही है। डॉक्टर कुमार गौरव ने कहा कि खेल से सिर्फ शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक विकास भी होता है। क्रीड़ा भारती आने वाले समय में इस क्रीड़ा केंद्र में और भी खेलों को शामिल करेगी। जिसका प्रशिक्षण विशेषज्ञ प्रशिक्षक के द्वारा दिया जायेगा।
आनंद मिश्रा ने कहा कि खेल सिर्फ मेडल प्राप्त करने के लिए नहीं अपितु आनंद के लिए भी खेलें। क्रीड़ा भारती को शुभकामना देते हुए उन्होंने कहा कि देवघर में खेल की कई अपार संभावना है। यदि हम सभी साथ मिल कर काम करें तो अच्छा परिणाम आयेगा। आनंद वत्स जी ने देवघरवासी से आग्रह करते हुए कहा कि आप सभी अपने बच्चों को हर रोज क्रीड़ा केन्द्र जरूर भेजें, ताकि वो अवसाद से बच सके।
धन्यवाद ज्ञापन जिला सह मंत्री कुमार गौरव ने किया। इस अवसर पर क्रीड़ा भारती के वरिष्ठ सदस्य एवं खेल प्रशिक्षक संजीव कुमार झा, प्रशिक्षक मोनू मिश्रा, अभिषेक सिंह, अमन, अमित, प्रकाश सिंह बादल (एनआईएस), ओम पांडे, संजय कुमार संजू, सन्नी, बमशंकर, मदन, शुभम, अमन, नीरज, सोनू हासदा, सोनू कुमार इत्यादि खिलाड़ी उपस्थित रहे।
रांची: झारखंड में राज्य के 9 मेडिकल कॉलेजों में कुल 316 सीटें खाली रह गई…
हजारीबाग: जिले के सदर प्रखंड स्थित भेलवारा चेहला जंगल में एक दुखद घटना घटी, जिसमें…
गुजरात: विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में शानदार प्रदर्शन करते…
नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स…
Bihar News : भागलपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग के विवाद ने उस वक्त नया…
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अडानी समूह…
This website uses cookies.