Joharlive Desk
नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी मिला जुला रुख देखने को मिल रहा है। कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। खबर लिखे जाने तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 33.62 अंक और 0.098 फीसदी की बढ़त के साथ 34,404.20 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 15.60 अंक और 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 10,183.05 के स्तर पर ट्रेंड करता दिखा।
कारोबार के दौरान निफ्टी पर 11 में से 7 इंडेक्स लाल निशान में दिख रहे हैं, जबकि फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी है। वहीं, बैंक, ऑटो और फाइनेंशियल इंडेक्स भी लाल निशान में हैं। इसके साथ ही एफएमसीजी इंडेक्स में आधे फीसदी से ज्यादा तेजी है, जबकि आईटी और मेटल इंडेक्स में भी हल्की तेजी बनी है। हालांकि, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 9 शेयरों में तेजी दिख रही है। सनफार्मा 2 फीसदी के करीब मजबूत हुआ है, जबकि एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा स्टील और एचडीएफसी आज के टॉप गेनर्स हैं। वहीं, मारुति, एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस और एचडीएफसी बैंक आज के टॉप लूजर्स हैं।
उल्लेखनीय है एक दिन पहले सोमवार को शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। वहीं, बीते हफ्ते भी 5 में से 4 दिन बाजार में तेजी रही। यदि ग्लोबल संकेतों की बात करें तो डाउ जोंस में 461.46 अंकों की तेजी रही है, जबकि नैसडैक रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ। हालांकि, एशियाई बाजारों में मिला जुला कारोबार देखा जा रहा है।