रांची: राजधानी के आदिवासी हॉस्टल के पीछे ओपन जिम बनाने की तैयारी है. रांची नगर निगम सीएम हाउस के ठीक पीछे इस जिम का निर्माण कराएगा. इस ओपन जिम में इक्विपमेंट्स इंस्टाल किए जाने है. इसे लेकर रांची नगर निगम ने टेंडर निकाला है. 28 लाख 8 हजार रुपए की लागत से इस जिम में इक्विपमेंट्स इंस्टाल किए जाएंगे. जिससे कि लोग ओपन जिम में जाकर अपनी सेहत बनाएंगे. बता दें कि रांची नगर निगम ने शहर के कई पार्कों में ओपन जिम की व्यवस्था कर रखी है. जिसका उद्देश्य लोगों को फिट रखने का है.
सभी पार्क में लगाने की योजना
राजधानी के सभी पार्कों का संचालन व देखरेख रांची नगर निगम की निगरानी में होता है. इसके लिए रांची नगर निगम एजेंसियों को टेंडर के माध्यम से पार्क के संचालन का जिम्मा देता है. धीरे-धीरे रांची नगर निगम शहर के सभी पार्कों में ओपन जिम लगाने की योजना बना रहा है. जहां मार्निंग वाकर्स को भी बेहतर अनुभव मिलेगा. वहीं बिना किसी खर्च के खुली हवा में वे एक्सरसाइज कर सकते है. इससे लोगों को सेहत बनाने के लिए महंगे जिम की दौड़ भी नहीं लगानी होगी.