गुमला: झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि संसार हमेशा उन्हें स्मरण करता है जो दूसरों के लिए काम करते हैं. हर कोई अपने लिए जीता है जो लोग समाज के लिए जीते हैं वही सही मायने में जीवन जीते हैं. गुमला के घाघरा में आयोजित कार्तिक उरांव स्मृति समारोह सह खेलकूद प्रतियोगिता में शिरकत करने पहुंचे राज्यपाल ने यह बात कही.
राज्यपाल ने कार्तिक उरांव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी
बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल ने इससे पूर्व कार्तिक उरांव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने मौके पर नगाड़ा बजाकर आदिवासी संस्कृति के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया. राज्यपाल ने कहा कि कुछ लोग अपने समर्पित कार्य से हमेशा के लिए अमिट छाप छोड़ देते हैं. उन्हीं में एक नाम कार्तिक उरांव का भी है. वह महान आत्माएं जनता के उत्थान के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देती हैं. बता दें कि प्रतिवर्ष 17 नवंबर को ही बदरी गांव में कार्तिक उरांव जतरा खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया जाता है. इस कार्यक्रम में विकास भारती के अशोक भगत, सुदर्शन भगत, समीर उरांव, आशा लकड़ा सहित अन्य ने भी अपने विचार व्यक्त किया.
ये भी पढ़ें: आखिर कब तक दहेज प्रताड़ना की शिकार होती रहेंगी बेटियां!