रांची : भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का हरमू स्थित घर एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बार कारण यह है कि रांची हाउसिंग बोर्ड ने उनके द्वारा आवंटित प्लॉट के व्यावसायिक इस्तेमाल की जांच शुरू कर दी है. मामले में हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान ने बताया कि केवल महेंद्र सिंह धौनी को ही नोटिस नहीं दिया गया है, बल्कि 300 अन्य लोगों को भी आवासीय उद्देश्यों से आवंटित प्लॉटों के व्यावसायिक इस्तेमाल को लेकर नोटिस जारी किए गए हैं.
क्या कहा है हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष ने
संजय लाल पासवान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमनें कुल 300 लोगों को नोटिस जारी किए हैं, जिनसे यह पूछा गया है कि क्या उनका आवासीय प्लॉट व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल हो रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि इनमें से अधिकांश के आवेदन रद्द होने की संभावना है, और अधिकारियों से मामले की स्थिति की जांच करने को कहा गया है. यदि मामले में कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो नोटिस और कार्रवाई की जाएगी.
https://x.com/ANI/status/1870611522126577832
आखिर धौनी को क्यों भेजा गया नोटिस
हाल ही में यह खबर आई थी कि महेंद्र सिंह धौनी के हरमू स्थित प्लॉट में एक पैथोलॉजिकल लैब खोले जाने की सूचना हाउसिंग बोर्ड को मिली है. नियमानुसार, आवासीय प्लॉट का व्यावसायिक उपयोग करना प्रतिबंधित है. इस संदर्भ में जांच चल रही है कि धौनी को यह प्लॉट किन शर्तों के तहत आवंटित किया गया था और क्या उनका इस्तेमाल नियमों के अनुरूप हो रहा है.
Also Read: शाम में सहेलियों संग खेलने गई थी स्कूली छात्रा, सुबह दरवाजे पर फेंकी मिली बॉडी