पलामू : नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट में आयोजकों द्वारा अनियमित बरती जा रही है. हरतुआ पंचायत के मुखिया अरविंद शुक्ला ने बताया कि प्रखंड स्तरीय या पंचायत स्तरीय खेले जा रहे प्रतियोगिता में भारी पैमाने पर लुट मची हुई है. कहा कि शनिवार को हमारे पंचायत के खिलाड़ियों के द्वारा बताया गया कि आज हमारे पंचायत के खिलाड़ियों का प्रखंड स्तरीय फुटबॉल मैच होना है. जब हम लेस्लीगंज मध्य विद्यालय लेस्लीगंज के मैदान में पहुचा तों देखा नहीं तो खेल मैदान में टेन्ट माइक भी नहीं है. यहां तक मैदान में आयोजित खेल का कोई बैनर पोस्टर भी नहीं और तो और अधिकतर खिलाड़ी जिंस पहनकर कर मैदान में फुटबॉल खेलने मैदान में उतरे हैं. किसी भी खिलाड़ी के पास जुते तथा ड्रेस नहीं था. जब इसके बारे में जानकारी खेल आयोजन समिति से पुछने का प्रयास किया तो वहां पर उपस्थित खेल आयोजन समिति के सदस्य मोहम्मद इदरीश ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. वहां पर खेल समिति के लोग भी उपस्थित नहीं थे, यहां तक की इस खेल समिति के अध्यक्ष के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी हैं, लेकिन अभी तक प्रखंड विकास पदाधिकारी खिलाड़ियों को कुशल क्षेम पुछने भी नहीं पहुंचे.
मुखिया अरविंद शुक्ला ने यह भी आरोप लगाया है कि जिला से खेल के लिए जो भी पैसा आता है वह कुछ लोगों के द्वारा बंदर बांट कर ली जाती है. उन्होंने अपने जेब के पैसे से सभी खिलाड़ियों को नाश्ता पानी करवा कर घर भेजने का काम किया. इधर आयोजन समिति के मोहम्मद इदरीश द्वारा पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने बताया कि जिला के द्वारा राशि खेल समापन के बाद मिलता है.
इसे भी पढ़ें: रामलला के उद्घाटन में बोकारो से भक्तों का जत्था जायेगा अयोध्या