JoharLive Desk
नई दिल्ली : देश में जब क्रिकेट की बात होती है तो ऐसा लगता है मानो हर कोई खेल प्रेमी है और सभी को खेल का काफी ज्ञान है। हालांकि एक रिपोर्ट की मानें तो देश में लोगों के पास खेल का ज्ञान बेहद कम है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित इंस्टिट्यूट
ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (आईएमटी) के रिसर्च सेंटर की एक रिपोर्ट ने चौंकाने वाले आंकड़े पेश किए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, देश में सिर्फ 5.56 फीसदी लोगों को ही खेल का ज्ञान है। रिसर्च सेंटर के शोधकर्ता कनिष्क पांडे के मुताबिक, 125 करोड़ लोगों की आबादी में से सिर्फ 57 लाख लोग ऐसे हैं, जिन्हें खेल का ज्ञान है, या फिर वे खेलते हैं।
खेल को मौलिक अधिकार में शामिल करने को लेकर पिछले साल सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल लगाने वाले कनिष्क इस रिसर्च सेंटर के प्रमुख हैं।
कनिष्क बताते हैं कि आबादी का सिर्फ 5.56 फीसदी हिस्सा ही स्पोर्ट्स लिटरेट है। इसमें महिलाओं का प्रतिशत 1.31 फीसदी है। देश में 57 लाख लोग सीधे या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं। अगर अमेरिका में स्पोर्ट्स लिटरेसी को देखा जाए तो यह 20 फीसदी
है वहीं चीन की बात की जाए तो वहां करीब एक करोड़ लोग सिर्फ बैडमिंटन ही खेल लेते हैं। अगर, बाकी खेलों को जोड़ लिया जाए तो वह अमेरिका से आगे निकल जाएगा।