रांचीः 19 बालूघाटों के लिए प्रकाशित ऑनलाइन टेंडर मंगलवार को निविदा समिति के द्वारा खोला गया. ऑनलाइन टेंडर में Bidders के द्वारा जमा किये Tender पेपरों की जांच की गयी. जिसके बाद एक बालूघाट में सिंगल  Bidder होने के कारण रद्द कर दिया गया है. शेष 18 बालूघाटों के Preferred Bidder घोषित कर झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड को सूचित कर दिया गया है. साथ ही सूची में भेज दी गयी. ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.

बता दें कि झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड के पत्रांक 1173/रांची, 19 अक्टूबर 2023 द्वारा प्राप्त संशोधित Model Tender Document के अनुसार जिला स्तर पर Category- II के बालूघाटों के संचालन के लिए MDO के चयन के लिये 02 नवंबर 2023  को Category- A के 08 बालूघाट के बाबत प्रकाशित ई-निविदा संख्या 01/2023 से 08/2023 तक एवं Category- B के 11 बालूघाट के बाबत प्रकाशित ई-निविदा संख्या 01B/2023 से 11B/2023 तक कुल 19 बालूघाटों के लिए प्रकाशित ऑनलाइन टेंडर को निविदा समिति के द्वारा खोला गया.

ये भी पढ़ें: जेएसएससी परीक्षा कैंसिल किए जाने का विरोध, भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया सीएम का पुतला दहन

Share.
Exit mobile version