• देर रात होटल अप्सरा में रांची पुलिस की टीम ने मारी छापेमारी

रांची : राजधानी के होटलों में अवैध तरीके से ऑनलाइन जुए का खेल जोरशोर से चल रहा है. इसका खुलासा बीती देर रात होटल अप्सरा में छापेमारी के बाद हुआ है. लालपुर पुलिस की टीम ने तीन लोगों को पकड़ा है. गिरफ्तार लोगों में गढ़वा निवासी नितीश कुमार सिंह, ओडिसा निवासी संदीप मांझी और छत्तीसगढ़ निवासी दीपेश पाल शामिल हैं. यह कार्रवाई एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सूचना पर हुई है. एसएसपी के निर्देश पर सिटी डीएसपी केवी रमन के नेतृत्व में लालपुर थानेदार रुपेश कुमार सिंह ने छापेमारी कर पकड़ा है. इनलोगों के पास से पुलिस ने तीन पीस लैपटॉप, 17 पीस मोबाइल, 8 पीस एयरटेल कंपनी का सीमकार्ड और 9 पीस विभिन्न कंपनी का एटीएम कार्ड बरामद किया है.

Also Read: फर्जी गृह रक्षकों से लोकसभा चुनाव में करवाई ड्यूटी, कंपनी कमांडर समेत 5 पर एफआईआर, एक गिरफ्तार

स्टार एक्सचेंज व लोट्स 999 वेबसाइट के जरिए खेलाते हैं ऑनलाइन जुआ

गिरफ्तार युवकों ने पुलिस के समक्ष खुलासा किया है कि गिरोह के राहुल और अमर के कहने पर होटल अप्सरा में रूम नंबर 35 को किराये पर लेकर ऑनलाइन जुआ खेला रहे थे. ऑनलाइन जुआ के लिए एक फ्लैट तैयार हो रहा है, लेकिन अभी जगह नहीं होने के कारण होटल में कमरा किराये पर लिया था. पूरा गिरोह स्टार एक्सचेंज और लोट्स 999 वेबसाइट के जरीए ऑनलाइन जुआ खेलवा रहा है. प्रति सप्ताह 10 से 15 लाख का गेम रांची शहर में हो रहा है.

Also Read: मॉल ऑफ रांची में देर रात रेड, पुलिस को देख मची खलबली

Share.
Exit mobile version