रांची : झारखंड में शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन पोर्टल खुल गया हैं. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने ‘टीचर ट्रांसफर डाट झारखंड डाट जीओवी डाट इन’ पोर्टल तैयार किया है. शिक्षकों को पारस्परिक स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन देना होगा. शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों और जिला शिक्षा अधीक्षकों को पत्र भेज दिया हैं. ऑनलाइन प्रक्रिया के निष्पादन को लेकर समय सीमा तय कर दी हैं. इसके तहत शिक्षक अगले वर्ष 18 फरवरी तक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
पारस्परिक स्थानांतरण के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:
– आवेदन शुरू: 18 फरवरी तक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे शिक्षक.
– सत्यापन: जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा 18 मार्च तक ऑनलाइन आवेदनों का सत्यापन किया जाएगा.
– अनुमोदन: 18 अप्रैल तक जिला शिक्षा स्थापना समिति में स्थानांतरण का अनुमोदन होगा.
– राज्य स्तरीय समिति की स्वीकृति: राज्य स्तरीय समिति की स्वीकृति के लिए ऑनलाइन ही भेजा जाएगा.
Also Read : राहुल गांधी ने दिया धक्का, भाजपा एमपी प्रतापचंद्र सारंगी गिरकर चोटिल, हॉस्पिटल में भर्ती