रांची : प्याज की कीमतों पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार ने ठोस कदम उठाए हैं. केंद्रीय उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे ने प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए बफर स्टॉक से प्याज को सस्ती दरों पर बेचने का निर्देश जारी किया है. इस पहल के तहत रांची समेत झारखंड के प्रमुख शहरों में 35 रुपये प्रति किलो की दर पर प्याज बेचा जा रहा है.
रांची में यहां बिक रहा सस्ता प्याज
रांची में नेफेड और एनसीसीएफ द्वारा प्याज की बिक्री के लिए आठ स्थान चिन्हित किए गए हैं. यहां मोबाइल वैन के माध्यम से रियायती दर पर प्याज की बिक्री शुरू कर दी गई है. ये वैन निम्नलिखित स्थानों पर स्थापित की गई हैं:
- कांके रोड (स्पीकर निवास के पास)
- पिस्का मोड़
- मोरहाबादी
- चांदनी चौक कांके
- लालपुर चौक
- बिरला मैदान
- बहु बाजार
- बरियातू
इन स्थानों पर रियायती प्याज उपलब्ध है, जिससे आमलोगों को राहत मिल सके और बढ़ती कीमतों का प्रभाव कम हो सके. यह पहल सरकारी प्रयासों का हिस्सा है जो उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर आवश्यक वस्त्र प्रदान करने के लिए जारी है.