रांची: रविवार की सुबह हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के निजाम नगर के रहने वाले मोहम्मद नसीम पर अपराधियों ने फायरिंग की है. जिसमें जांघ में गोली लगने से नसीम बुरी तरह घायल हो गया है. गोलीबारी की सूचना पर आसपास के लोग जब तक घटना स्थल पर पहुंचे तब तक सभी अपराधी फरार हो गए. वहीं फायरिंग में घायल नसीम को आननफानन में अस्पताल पहुंचाया गया है. खबर के अनुसार नसीम पर गोली चलाने में हिंदपीढ़ी के ही रहने वाले गुर्जर नामक अपराधी का हाथ है. पुलिस गुर्जर की तलाश में जुटी है.