गिरिडीह : गावां नीचे टोला में पानी से भरे प्लास्टिक की बाल्टी में डूबने से एक वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घटना रविवार की सुबह हुई। खेलने के दौरान बच्चा 20 लीटर की बाल्टी में डूब गया। बच्चे को ना देख परिजनों ने उसे ढूंढ़ना शुरू किया तो बाल्टी में उसका शव मिला।
देवरी प्रखंड के घोसो निवासी राजेश शर्मा के एक वर्षीय पुत्र रिध्यांशु कुमार अपनी मां के साथ कुछ दिन पूर्व नानी घर गावां आया हुआ था। रविवार की सुबह वह घर में खेल रहा था। इसी बीच खेलने के दौरान वह घर में पानी से भरे 20 लीटर की बाल्टी में डूब गया। कुछ देर बाद परिजन बच्चे को बाल्टी से बाहर निकाल अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।