Joharlive Desk
भागलपुर। जिले के सबौर थाना क्षेत्र में सगे भाई और उसकी पत्नी पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने रविवार को यहां बताया कि अमडार गांव निवासी मणिकांत मंडल ने शनिवार की रात अपने दो अन्य सहयोगी के साथ मिलकर अपने सगे भाई अरुण मंडल के घर धावा बोला। इसके बाद मणिकांत ने अपने भाई और उसकी पत्नी पर तलवार से हमला कर उन्हें घायल कर दिया।
श्री भारती ने बताया कि इस सिलसिले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक ठिकाने पर छापेमारी कर मणिकांत मंडल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा, एक तलवार, एक कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है। गंभीर रूप से घायल पति-पत्नी को जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) में भर्ती कराया गया है। घटना में शामिल अन्य आरापियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है।