पाकुड़: पुलिस लाइन परिसर में वन विभाग की ओर से 75वां वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके तहत पुलिस लाइन परिसर में वृक्षारोपण किया गया. मौके पर डीएफओ सौरभ चंद्रा, मेजर खुशीलाल महतो,सार्जेंट जगरनाथ सूरी सहित वन विभाग के कर्मी और पुलिस जवान शामिल थे. इस दौरान एक पेड़ मां के नाम पर वृक्षारोपण किया गया. सभी ने बारी-बारी से एक-एक पौधा लगाया. डीएफओ ने कहा कि 75वां वन महोत्सव के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. पुलिस लाइन परिसर में आम के विभिन्न प्रजातियों के दर्जनों पेड़ लगाए गए है. उन्होंने कहा कि धरती पर हर किसी को वृक्षारोपण करना चाहिए. विभाग की ओर से लगातार वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि न सिर्फ वृक्षारोपण किया जा रहा है बल्कि पेड़ों की देखभाल भी की जाती है. पेड़ लगाने के साथ साथ पेड़ो की देखभाल करना भी हमारा कर्तव्य है. आगे उन्होंने कहा कि जिले में खाली पड़ी हर जगह पर वृक्षारोपण किया जाएगा ताकि हमारा जिला हरा भरा रहे. वहीं इस वर्ष वन विभाग को जिले भर में लगभग 1 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

Share.
Exit mobile version