अयोध्या : राम मंदिर परिसर में बुधवार की सुबह गोली चली. इस घटना में एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार सुबह राम मंदिर परिसर में गोली चलने की आवाज सुनाई दी. साथी सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक जवान को गोली लगी है. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. हालत गंभीर होने पर उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. वहां डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद पूरे परिसर में हड़कंप मच गया. गोली किसने और किस वजह से चलाई अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं .
मृतक जवान का नाम शत्रुघ्न विश्वकर्मा (25) है. वह अंबेडकर नगर का रहने वाला था. फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की. शुरुआती जांच में पुलिस का मानना है कि यह आत्महत्या या हादसा हो सकता है. जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा.