धनबाद : पुलिस ने अवैध गांजे की तस्करी को अंजाम देने वाले एक गांजा तस्कर गिरफ्तार कर लिया है. वरीय पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टुंडी के मनियाडीह थाना क्षेत्र से जांच के दौरान 1.5 किलो ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार हुआ है. डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि मानियाडीह थाना प्रभारी पवन कुमार चौधरी के नेतृत्व में लगाए गए जांच अभियान के दौरान पूर्वी टुंडी से बाइक से दो युवक मनियाडीह की ओर आ रहे थे. इसी बीच पुलिस ने हाथ दिया तो बाइकसवार भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर एक युवक को पकड़ने में सफलता पाई, जिसके बैग से डेढ़ किलो ग्राम गांजा एवं कई अन्य सामग्री जब्त किया गया है. गिरफ्तार शख्स का नाम टीपन सिंह है, जबकि फरार युवक का नाम अजय सिंह है. ये दोनों लंबे समय से गांजा तस्करी में लगे हुए थे.
उन्होंने बताया कि झारखंड के कई जिलों में इन लोगों द्वारा तस्करी का कार्य किया जाता था, जबकि गांजा का उठाव पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र से की जाती थी. पुलिस फरार युवक को जल्द गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर लेगी एवं गांजा तस्करी में शामिल गिरोह का भी जल्द पर्दाफाश किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: इलाज कराने वेल्लोर गया था परिवार, 2 लाख के गहने व 15 हजार नगदी ले उड़े चोर