राजौरी: अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या के बाद जम्मू कश्मीर के राजौरी में वाहनों की तलाशी सहित सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गोलीबारी की घटना जम्मू-कश्मीर के राजौरी के कुंडा टॉप में हुई. राजौरी पुलिस ने कहा कि राजौरी के कुंडा टॉप में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोहम्मद रजाक नाम के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. घटना के बाद सुरक्षा बलों को वाहनों की यादृच्छिक जांच और लोगों की तलाशी लेते देखा गया. उन्होंने बताया कि बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और हमलावरों को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.
कल शाम गोलीबारी की घटना के बाद राजौरी में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. राजौरी के थन्ना मंडी तहसील के शाहदरा शरीफ इलाके में स्थित कुंडा गांव में फिलहाल तलाशी और घेराबंदी अभियान चल रहा है. पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम अज्ञात व्यक्तियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. गोलीबारी की घटना जम्मू-कश्मीर के राजौरी के कुंडा टॉप में हुई.
ये भी पढ़ें: मेरे 90 सेकंड के भाषण से पूरे इंडिया गठबंधन में खलबली: पीएम मोदी