धनबाद: गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे पर हुए एक सड़क हादसे में इनोवा कार ने साइकिल सवार को रौंद कर भागने की कोशिश की. हालांकि थोड़ी दूर जाने के बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में साइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, कार में सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य सड़क के मोहलीडीह जंगल के पास इनोवा कार की चपेट में साइकिल सवार आ गया. इससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक की पहचान पूर्वी टुंडी प्रखंड के मैरानवाटांड़ गांव के रहने वाले पवन कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि पवन मोहलीडीह गांव से कुछ सामान लेकर अपने घर की ओर जा रहा था. इसी दौरान जामताड़ा की ओर से आ रही कार ने पवन को टक्कर मार दी.
घटनास्थल पर ही साइकिल सवार की मौत
स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर लगने के बाद साइकिल पर सवार पवन काफी दूर जाकर गिरा. जोरदार टक्कर की वजह से पवन गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद इनोवा कार भी पलट गई. जिससे गाड़ी में सवार चार लोग घायल हो गए. घटना के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और गाड़ी के अंदर फंसे चारों लोगों को बाहर निकाला.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने 108 पर फोन कर एंबुलेंस बुलाया और आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पूर्वी टुंडी पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.