रामगढ़ : कुजू ओपी क्षेत्र के करमा अशोक सिनेमा रोड पर पैंकी गांव के निकट एक 32 वर्षीय युवक का जला हुआ शव बरामद हुआ है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. इसकी सूचना ग्रामीणों ने कुजू पुलिस को दी. मौके पर कुजू पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि करंट लगने से युवक की मौत हुई है. घटनास्थल से पुलिस ने रस्सी, पलास और चप्पल बरामद किया है. शव की पहचान की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस शव कि पहचान में जुटी हुई है और मामले की छानबीन कर रही है.
इसे भी पढ़ें: मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा अगले वर्ष 6 से 26 फरवरी तक, JAC ने शुरू की तैयारी