रांची: जिले के मांडर बिशहाखटंगा पंचायत के जोल्हा टोली में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले को लेकर मृतक शरीफ अंसारी की पत्नी समीना खातून ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस मामले में पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
क्या है पूरा मामला
जोल्हा टोली गांव के ग्रामीणों का कहना है कि उनके क्षेत्र में बिजली के तारों की काफी चोरी होती है. रात को उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग तार चोरी करने आए हैं. इस सूचना पर गांववाले वहां पहुंचे तो ग्रामीणों को देख कर तीन लोग भाग गए, जबकि एक शख्स हत्थे चढ़ गया. इस दौरान कुछ गांववालों ने उसकी धुनाई कर दी और घटना की जानकारी पुलिस को दी. रात लगभग एक बजे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जिसके बाद घायल को लेकर रेफरल अस्पताल मांडर पहुंची. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पत्नी ने यह शिकायत दी
मृतक की पत्नी समीना खातून की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार उसके पति का जमीन विवाद कुछ लोगों के साथ चल रहा था. उसके पति जमीन को बेचना चाहते थे पर आरोपी बेचने नहीं दे रहे थे. रात को दो बाइक से चार लोग आए और उन्हें बाइक से साथ ले गए. शनिवार सुबह उसे अपने पति की मौत की सूचना मिली. मृतक की दो पत्नियां हैं. जिनसे सात बच्चे भी हैं. पत्नी ने मॉब लिंचिंग के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है.
मृतक का आपराधिक इतिहास
थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह मृतक की पत्नी की ओर से नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस ने उनमें से कुछ लोगों को पकड़ा भी है. घटना को लेकर छानबीन की जा रही है. मृतक का आपराधिक इतिहास रह चुका है, वह मांडर और इटकी थाने में वारदात के मामले में तीन बार जेल भी जा चुका था. इधर, गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक दरोगा के साथ सशस्त्र बल गांव में कैंप कर रहा है.