Joharlive Desk
नवादा। बिहार में नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र में मंगलवार को आपसी विवाद में एक व्यक्ति ने भतीजा की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मरड़ा गांव निवासी सज्जन सिंह (55) का उसके चाचा शंभू सिंह के साथ नाली को लेकर लेकर विवाद हो गया। इसके बाद शंभू सिंह ने अपने समर्थक गुड्डु सिंह के साथ मिलकर सज्जन सिंह की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है। इस सिलसिले में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।