पांकी/पलामू: पलामू जिले की पीपराटांड़ थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत होटवार गांव स्थित एक मदरसा से हथियार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक पिस्तौल व एक गोली बरामद किया है। गिरफ्तार युवक का नाम नदीम अंसारी है और वह लोहरसी का रहनेवाला है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। साथ ही यह पता लगाने में जुटी है कि उसे पिस्तौल कहां से मिली और किन कारणों से वह इसे खरीदा था। जानकारी के अनुसार, सरकारी अनुदान प्राप्त इस मदरसा में 300 से 400 बच्चे पढ़ाई करते हैं और गिरफ्तार युवक इस मदरसा का शिक्षक है। पिपराटांड़ थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि पिपराटांड़ थाना क्षेत्र में संचालित एक मदरसा में हथियार रखा गया है। इसी सूचना के आलोक में दंडाधिकारी की मौजूदगी में पुलिस ने छापामारी की थी। पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि शिक्षक नदीम अंसारी(22) को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि शिक्षक को उस वक्त दबोचा गया जब वह मदरसा में बच्चों को पढ़ाने जा रहा था। उसने जैसे ही मदरसा में कदम रखा उसे पांच मिनट बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पीपराटांड़ थाना प्रभारी हीरालाल साहू ने बताया कि सूचना के बाद दंडाधिकारी के नेतृत्व में टीम बनाकर की गई छापामारी में मदरसा शिक्षक नदीम अंसारी को गिरफ्तार किया गया है।