- टोंटो थाना क्षेत्र के जंगल पहाड़ी क्षेत्रों में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए बम लगाने की बना रहा था योजना
चाईबासा : चाईबासा पुलिस ने एक नक्सली सहित नाबालिक को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार नक्सली पूर्व में भी नक्सल गतिविधियों के कारण जेल जा चुका है और 17 साल जेल की सजा काट चुका है। आज 4 जून को 3 बजे टोन्टों थाना को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम केंजरा, टोला मुण्डासाई. थाना टोन्टों निवासी जयराम हेस्सा उम्र करीब 56 वर्ष, पे० स्व० मुचीराम हेस्सा जो पूर्व में भी नक्सल केस में जेल जा चुका है और एक सहयोगी पुलिस बल को क्षति पहुँचाने के लिए जंगल पहाड़ में बम लगाने के लिए बम के साथ जयराम हेस्सा के घर में योजना बना रहें है। इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई की गई। टोन्टों पुलिस द्वारा टोन्टों थाना अंतर्गत ग्राम कॅजरा स्थित जयराम हेस्सा के घर की तालाशी करने पर जयराम हस्सा के घर से के कमरे से थैले में रखे जिलेटीन 05 पीस, करीब 05 मीटर लंबा हरा-पीला रंग का तार, करीब 08 मीटर लंबा प्लास्टिक पाईप जिसके एक सिरे में लाल रंग का फ्यूज एंव दूसरे सिरे से डेटोनेटर लगा हुआ, एंव एक काले रंग के प्लास्टिक के अंदर कार्बन से लपेटे हुए एक बंडल जिससे 03 मीटर लंबा सफेद रंग का पतला तार से डेटोनेटर लगा हुआ 35 पीस बरामद हुआ। इस संबंध में टोन्टों थाना में टोन्टों थाना कांड सं0 27/2023 दिनांक 04.06.2023 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर प्रा0अभि0 1- जयराम हेस्सा उम्र करीब 56 वर्ष, पे० स्व० मुचीराम हेस्सा, सा कॅजरा. टोला मुण्डासाई एंव इसके सहयोगी को विधि विरूद्ध निरूद्ध किया। जिसे अग्रतर कार्रवाई हेतु माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा जा रहा है। अभियुक्त –
1. प्रा0अभि0 जयराम हेस्सा उम्र करीब 56 वर्ष, पे0 स्व० मुचिराम, सा० केंजरा, थाना टोन्टों जिला प० सिंहभूम चाईबासा पूर्व में भी नक्सली केस में 17 साल जेल में सजा काट कर आयें है।
2. सहयोगी बालक को विधि विरुद्ध निरूद्ध किया गया है।
* छापामारी दल :-
1. थाना प्रभारी पु०अ०नि० सागेन मुर्मू
2. पु0अ0नि0 उपेंद्र कुमार
3. अनु०कर्ता पु०अ०नि० रवि नारायण झा
4. स०अ०नि० सुशांत मुर्मू
5. जिला सशस्त्र बल
जप्त समानों की विवरणी :-
1. जिलेटीन 05 पीस।
2. करीब 05 मीटर लंबा हरा-पीला रंग का तार।
3. करीब 08 मीटर लंबा प्लास्टिक पाईप जिसके एक सिरे में लाल रंग का फ्यूज एंव दूसरे सिरे से डेटोनेटर लगा हुआ।
4. एक काले रंग के प्लास्टिक के अंदर कार्बन से लपेटे हुए एक बंडल जिससे 03 मीटर लंबा सफेद रंग का
पतला तार से डेटोनेटर लगा हुआ 35 पीस ।