Joharlive Team
रांची। कोडरमा जिला के झुमरीतिलैया स्थित चित्रगुप्त नगर के जयप्रकाश हॉस्पिटल में बने डेडीकेटेड कोविड अस्पताल में बीते देर रात कोरोना संक्रमण से एक और मौत हुई है। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी। मगर, डॉक्टर की टीम बचा न सकी। मृतक सतगांवा प्रखंड अंतर्गत रहने वाला था। देर रात युवक की मौत के बाद कोडरमा में मरने वालों की संख्या 2 हो गया है। जबकि, राज्य में आंकड़ा बढ़कर 5 हो गया है।
बताया जाता है कि शनिवार की शाम ही मरीज को कोडरमा के होली फैमिली अस्पताल में बने कोविड 19 अस्पताल से डेडीकेटेड कोविड अस्पताल में लाया गया था। मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत थी। डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में लाकर उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया, लेकिन 5 घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई।
- 21 मई को कोडरमा के आइसोलेशन वार्ड में मुंबई से लौटे व्यक्ति की मौत हुई थी कोरोना संक्रमण से
कोडरमा के आइसोलेशन वार्ड में 21 मई को मुंबई से लौटे व्यक्ति की भी मौत कोरोना संक्रमण से हुई थी। शनिवार को रिम्स से आयी रिपोर्ट के बाद इसका खुलासा हुआ है। हालांकि, जिस सूची में रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। उसमें ज्यादातर प्रवासी मजदूर है।