नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24- परगना में सोमवार को एक पब्लिक टॉयलेट में बम विस्फोट होने से 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना के दौरान नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया था।
अधिकारी के अनुसार नाबालिक सुभाषपल्ली का रहने वाला था। वह बनगांव इलाके के रेल गेट-1 के निकटत्तम बाथरूम में गया, तभी विस्फोट हुआ। विस्फोट में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसके बाद उसे लोकल अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना पर स्थानीय लोगों ने शोक जताया और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।