Gaya : बिहार में क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन बिहार में लूट, फायरिंग व हत्या की खबरें आती रहती हैं. इसी क्रम में बिहार के गया जिले में गैंगवार का मामला सामने आया है, जहां देर रात हुए इस गैंगवार में एक युवक की जान चली गई.
घटनास्थल पर कैंप कर रही है पुलिस
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले के विष्णुपद थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात गैंगवार के दौरान एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. लखनपुरा मुहल्ले में हुए इस गैंगवार में प्रेम केवट के 20 वर्षीय बेटे मौसम केवट की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर कैंप लगा दिया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
घटना के तुरंत बाद सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल, सिटी एएसपी पारसनाथ साहू और विष्णुपद के अपर थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.
एफएसएल व डॉग स्क्वॉयड की टीम जांच में जुटी
पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) और डाग स्कायड की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया है, ताकि हत्या से संबंधित महत्वपूर्ण सबूत एकत्र किए जा सकें. फिलहाल पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है, और आरोपियों की तलाश जारी है.
Also Read: बिहार में मंत्री के भाई की कार उठा ले गई पुलिस, गिरफ्तारी की है तैयारी
Also Read: भूखे-प्यासे 100 से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान, सोने की खदान में भीषण आग
Also Read: रांची में नशे के तीन सौदागर गिरफ्तार
Also Read: पांच एकड़ के नशे की खेती तहस-नहस, एक अरेस्ट
Also Read: लापता दो सगी बहनों को खोजने के लिये SIT गठित, IG ने दिये निर्देश
Also Read: धालभूम में छापेमारी अभियान,तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक