पलामू: हैदरनगर-मोहम्मदगंज मेन रोड पर जीनताड़ के समीप एक बाइक और ट्रैक्टर में जबरदस्त टक्कर हो गयी. जिसमें एक बाइक सवार हुसैनाबाद थाना के कठौंधा निवासी नुमान शाह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों में (बिहार) गया के इमामगंज के रहने वाले पंकज राज पाल और शाहिल आलम शामिल हैं.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दोनों शख्स को इलाज के लिए तत्काल हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेजा दिया है. जिसमें एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संजीव कुमार और एएसआई महेश राम दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल ट्रैक्टर नंबर JH03J9881 और बाइक को जब्त कर लिया गया है. दोनों वाहन की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर के इंजन का बड़ा टायर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि बाइक के परखच्चे उड़ गए हैं.
घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार:
बताया जा रहा है कि बाइक सवार मोहम्मदगंज की ओर से हैदरनगर आ रहे थे. उनके आगे ट्रैक्टर के चालक ने अचानक ट्रैक्टर को बाईं ओर की सड़क में मोड़ लिया. जिससे तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर से टकरा गई. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है. ट्रैक्टर और बाइक की जबरदस्त टक्कर के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया.