जामताड़ा: गोविंदपुर-साहिबगंज नेशनल हाईवे पर सुबह-सुबह बड़ा हादसा हुआ है। नाराणपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर में सुबह 3.30 बजे कार और बाइक की सीधी टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक पूरी तरह चकनाचूर हो गई।
मृतक की पहचान नारायणपुर थाना क्षेत्र के मोहडाडार गांव के समसुद्दीन अंसारी के रूप में हुई है। वे कोयला लाने जा रहे थे। घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। लगभग दो घंटे तक वे मुआवजे, पीड़ित परिवार की मदद और आरोपी कार चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। हालांकि प्रशासन के समझाने और आश्वासन के बाद ग्रामीण मान गए।