देवघर । चांदन थाना क्षेत्र अंतर्गत तुर्की मोड़ के समीप एक अज्ञात बोलेरो चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए दो व्यक्तियों को टक्कर मार दी, जिसमें एक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार चांदन बाजार के रहने वाले नवीन कुमार रमानी दोस्त जीतू व केशव के साथ टहलने के लिए निकले थे। इस दौरान पीछे से आ रहे एक चारपहिया वाहन के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए दोनों को टक्कर मार दिया, जिसमें नवीन व जीतू घायल हो गए। सूचना पर परिजन उन्हें चांदन स्वास्थ्य केंद्र ले आए। नवीन की स्थिति को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस संदर्भ में मृतक के बड़े भाई मुन्ना कुमार ने पुलिस को बयान देकर अज्ञात चारपहिया चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया है। चांदन पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।