धनबाद : निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत ईसीएल मुग्मा एरिया के चापापुर कोलियरी परिसर में दूसरे दिन भी देर रात केबल चोरों का तांडव देखने को मिला. दूसरे दिन भी 20 से 25 की संख्या में पहुंचे अज्ञात चोरों ने चापापुर कोलियरी के कार्यालय के स्टोर रूम में रखें केबल पर धावा बोला. रात के लगभग 1 बजे चोर कार्यालय परिसर पर तैनात सुरक्षा गार्ड्स को बंधक बनाकर स्टोर रूम में घुस गये और वहां से केबल लेकर पीछे के दरवाजे से निकलने लगे. इसी दौरान कार्यालय के पीछे स्थित ईसीएल के आवास में रह रहे कुछ लोगों ने हल्ला मचाया. इसी दौरान ईसीएल कर्मी काशीनाथ कोयरी और उनके पुत्र संदीप कुमार हल्ला करते हुए बाहर निकले और चोरों को भगाने का प्रयास किया. तब चोरों ने उन पर एक बम फेंका जो बम सीधे संदीप कुमार के सीने पर लगा और गंभीर रूप से घायल हो गये, घायल अवस्था में कुछ देर बाद जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना से आक्रोशित ग्रामीण सुबह होते ही कार्यालय परिसर में एकत्रित हुए और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान चापापुर कोलयरी के मैनेजर के साथ भी हाथा पाई की गई. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रबंधन की लापरवाही के कारण इतनी बड़ी घटना घटी और एक 25 वर्षीय युवक की जान चली गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची निरसा पुलिस पूरी मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मामला दर्ज कर कार्रवाई भी की जा रही है. चोरों की तलाश में जिले में कई थाना क्षेत्र में पुलिस छापेमारी भी कर रही है.
इसे भी पढ़ें: डॉ स्वातिज डेंटल क्लीनिक में 11 दिन के नवजात का निकाला गया दांत
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.