गांधीनगर : सीसीएल बीएंडके एरिया के कारो माइंस के बंद इंकलाइन के पास अवैध खनन करते हुए चाल धंसने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं चार लोग घायल हुए हैं. मृतक व्यक्ति माइंस के पास एक गांव का रहने वाला बताया जाता है. सूत्र बताते हैं कि एक मृतक को लोगों ने आनन-फानन में निकाल कर ले भागे हैं और पुलिस को पेड़ से गिरकर मौत होने की सूचना दी.
वहीं, जो चार व्यक्ति घायल हुए हैं उनकी भी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. मालूम हो कि कारो इंकलाइन के पास चरकपनिया जंगल में दर्जनों अवैध माइंस चलते हैं जिससे कोयला निकालकर अवैध डिपो में पहुंचाया जाता है. फिर यहां से ट्रकों के माध्यम से कोयले को मंडियों तक भेजा जाता है. इधर, पुलिस इस घटना की पुष्टि नहीं कर रही है.