Joharlive Desk
गोपालगंज। बिहार में गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग जा रहे थे तभी भठवा मोड़ के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर तेज रफ्तार ट्रक ने दो लोगों को कुचलकर घायल कर दिया। घायलों को इलाज के लिये ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। दुर्घटना में घायल एक अन्य व्यक्ति को लखनऊ रेफर किया गया है। दुर्घटना के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया।
सूत्रों ने बताया कि मृतक की तत्काल पहचान नहीं की जा सकी है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है।