गुमला : नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान लोहरदगा में IED ब्लास्ट की घटना हुई है. जिसमें कोबरा बटालियन के दो जवान दिलीप कुमार और नारायण दास बुरी तरह घायल हो गए हैं. नक्सलियों द्वारा किए गए विस्फोट में एक जवान का पैर क्षतिग्रस्त हो गया है जबकि दूसरे के सिर में गंभीर चोट लगी है.
विस्फोट में जवानों के घायल होने के बाद उनको एयर लिफ्ट कर रांची लाया गया है. जहां उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. जवानों के रांची पहुंचने के बाद झारखंड पुलिस के एडीजी अभियान समेत कई वरीय पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे हुए हैं. बता दें कि नक्सलियों के खिलाफ पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल जंगल में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन की टीम अभियान चला रही थी. उसी अभियान के दौरान नक्सलियों के द्वारा किए गए विस्फोट में जवान घायल हो गए हैं.