गढ़वा। गढ़वा के चिनिया-रनपुरा सड़क में मसरा मोड़ के निकट बुधवार की रात बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से जा टकराई। इस घटना में चिनियां थाना क्षेत्र के चिखुरा पत्थर निवासी कृष्णा साव के 17 वर्षीय पुत्र रामू प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रामू के साथ बाइक पर बैठा एक अन्य युवक घायल हो गया। बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घायल को इलाज के लिए उसके स्वजन गढ़वा अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
वहीं घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची चिनियां थाना पुलिस ने रामू के शव एवं दुर्घटनाग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में लेकर रात में ही थाना लौट गई थी। पुलिस ने गुरुवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा अस्पताल भेज दी तथा घटना की छानबीन में जुट गई है। उक्त घटना के बाद मृतक रामू के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रामू प्रसाद अपने एक दोस्त के साथ अपनी बाइक यूपी-64ए क्यू- 1767 से अपने घर की ओर लौट रहा था। बाइक के तेज रफ्तार के कारण रामू उसे नियंत्रित नहीं कर सका और बाइक अनियंत्रित होकर मसरा मोड़ के निकट सड़क किनारो बिजली के खंभे से जा टकराई। उक्त घटना में रामू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि बाइक पर उसके साथ बैठा उसका दोस्त घायल हो गया। रामू को मरा देख उसका दोस्त वहां से भाग खड़ा हुआ तथा इसकी सूचना अपने स्वजनों को फोन कर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे उसके स्वजन रात में उसे इलाज के लिए गढ़वा अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
इस मामले में चिनियां थाना पुलिस का कहना है कि घायल व्यक्ति से पूछताछ के बाद ही घटना के कारण का पता चल सकेगा। साथ ही यह जानकारी मिल सकेगी की दोनों रात में कहां से लौट रहे थे।
गुरुवार की सुबह घटना की जानकारी के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों का कहना था कि बिजली के खंभे में लगा अर्थिंग का तार सड़क के बिल्कुल सटा हुआ है। कयास लगाया जा रहा है कि इसी तार में बाइक के फंसने के कारण उक्त घटना घटी।