पलामू: नीलाम्बर पीताम्बर पुर थाना क्षेत्र के नौडीहा में हुआ जहां संध्या बाला नामक लड़की अपनी बड़ी बहन की शादी में घर आए मेहमानों को छोड़ कर वापस लौट रही थी. तभी लड़की के ऊपर पेड़ टूटकर गिरने से ये हादसा हुआ. इस घटना में दो अन्य लड़कियां भी घायल हुई है जिसे इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.
बताया जाता है कि नौडिहा पंचायत भवन के पास काफी दिनों से सूखा पीपल का पेड़ खड़ा था. रविवार को संध्या बाला बड़ी बहन की शादी में घर में आए मेहमानों को छोड़ कर वापस लौट रही थी तभी पेड़ के टूटने की आवाज सुनाई दी, आवाज सुनकर वह भागने लगी लेकिन पेड़ टूट कर उसी पर गिर गई. इस घटना में संध्या बाला की जहां मौके पर मौत हो गई वहीं गांव के ही मधुबाला कुमारी और रानी कुमारी जख्मी हो गई. घटना के बाद घर में मातम पसर गया है.