लोहरदगा : कैरो थाना क्षेत्र में सोमवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई। जबकि उसकी मां गंभीर रूप से जख्मी हो गई। दोनों मां-बेटी बारिश से बचने के लिए खेत के पास बने मचान के नीचे चले गए। यहीं पर आकाशीय बिजली गिरी और यह घटना हुई। इधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने युवती के शव को इस आस के साथ गोबर में दबा दिया कि वो जीवित हो जाएगी।
मृतका की पहचान महूवरी गोपालगंज निवासी गोवर्धन उरांव की बेटी आरती कुमारी (22) व पत्नी सुकरमनी उरांव के रूप में की गई। दरअसल, दोनों लुटिया टोंगरी के पास अपने मक्का के खेत के पास थे। तभी बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए दोनों खेत में बने मचान के नीचे चली गईं।
तभी आकाशीय बिजली गिरी और आरती कुमारी की मौत हो गई। जबकि सुकरमनी उरांव बेहोश हो गई। सुकरमनी को कुछ देर बाद होश आया तो बेटी के शव को देख वो चिल्लाने लगी और लोग वहां पहुंचे।