Joharlive Team
रांची। रातू थाना क्षेत्र के लहना तालाब में दोस्तो के साथ नहाने के दौरान एक नाबालिग की डूबने से मौत हो गयी। घटना बुधवार करीब 10:00 की हैं। मृतक की पहचान धीरज गुप्ता (14) के रुप में की गयी हैं। धीरज गुप्ता एतवार बाजार टांड़ का रहने वाला था। घटना की सूचना धीरज के दोस्ते ने ग्रामीणों को दी, सूचना मिलते ही आऩन फानन में ग्रामीण तालाब की ओर दौड़ पड़े। हालांकि तबतक धीरज गहरे पानी में डूब चुका था। मामले की सूचना रातू थाना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद की शव की तलाश में जुट गयी, इस बीच मामले की सूचना एनडीआरएफ टीम को भी दी गयी। हालांकि एनडीआरएफ की टीम पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने शव को बाहर निकाल लिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दी। घटना को लेकर मृतक के चाचा ललन कुमार के बयान पर केस दर्ज किया गया हैं।
आठ वर्ष पहले हो चुकी है पिता की मौत, एकलौता था धीरज गुप्ता
जानकारी के अनुसार धीरज गुप्ता के पिता राजेश प्रसाद की आठ वर्ष पहले मौत हो चुकी हैं। घर का एकलौता धीरज अपनी मां पिंकी देवी के साथ रहता था। बुधवार को धीरज तीन दोस्तो के साथ लहना के पास चुआं देखने के लिए निकला था। चुआं पहुंचने से पहले चारो दोस्त लहना तलाब में नहाने उतरे। नहाने के दौरान धीरज गहरे पानी में चला गया। यह देख अन्य साथी वहां से भागकर घर पहुंचे और घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी। हालांकि धीरज को बचाया नही जा सका धीरज की डूबने की खबर सुनकर उसकी मां पिंकी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजन ढ़ांढ़स बंधाने में जुटे है।