बोकारो: सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने उकरीद मोड़ के समीप सड़क जाम कर दी. टायर जला कर लोगों ने विरोध जताया. लोग मृतक के आश्रित को नियोजन देने तथा मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे. इसके बाद मौके पर पहुंचे अंचल अधिकारी चास दिवाकर द्विवेदी ने कहा कि मुआवजा की राशि दिलाई जाएगी जो सरकारी प्रावधान है. नियोजन हमारे कार्यक्षेत्र में नहीं है. वहीं झामुमो जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी ने कहा कि सरकार से मिलने वाली सुविधाएं मिलेगी. मालूम हो कि सेक्टर 4 थाना के समीप मजदूर मैदान के पास दो बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई. फैयाज उकरीद बस्ती का रहने वाला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं दूसरे बाइक सवार आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. काफी जद्दोजहद के बाद सड़क जाम हटवा दिया गया.