Palamu : पलामू में ब्रेजा कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में कार चला रहे युवक की मौत हो गई, जबकि उसमें सवार चार लोग घायल हो गए। घटना में घायल तीन लोगों को मेदिनीनगर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है और मृतक के शव को एमआरएमसीएच में रखा गया है। जिसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। घटना पलामू के नेशनल हाईवे 98 पर नावा बाजार थाना क्षेत्र के कंडाघाटी में सोमवार सुबह हुई। मिली जानकारी के अनुसार सभी कार सवार लोग बारात से लौट रहे थे। इस दर्दनाक घटना के बाद से शादी का माहौल मातम में बदल गया है।
मृतक की पहचान 26 वर्षीय सत्येंद्र यादव के रूप में हुई है जो गाड़ी चला रहा था। सत्येंद्र छतरपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ का रहने वाला था, जबकि घायल लोगों में छतरपुर के खोड़ी के रहने वाले मनीष यादव (28), सतीश यादव (22), राजू यादव (23) एवं एक अन्य शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सत्येंद्र यादव चार अन्य रिश्तेदारों के साथ छतरपुर के खोड़ी गांव यानि अपने मामा के घर से ममेरे भाई की बारात में गढ़वा के रमकंडा थाना क्षेत्र के रक्सी गांव गया था। बारात संपन्न होने के बाद सोमवार सुबह सभी लौट रहे थे। जैसे ही कार कंडाघाटी पहुंची सामने से आ रहे ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद कार सड़क से उतरकर गड्ढे में गिर गयी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना के बाद स्थानीय लोग और पुलिस की तत्परता से जख्मी लोगों को कार से निकाला गया और फिर इलाज के लिए एमआरएमसीएच लाया गया। जहां डॉक्टर ने सत्येंद्र यादव को मृत घोषित कर दिया, जबकि चार लोगों को इलाज के लिए भर्ती किया गया। फिलहाल पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है।
Also Read : बोकारो एनका’उंटर : एक करोड़ के इनामी सहित 8 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार जब्त