रांची : अब्दुल कयूम अंसारी उर्दू मिडिल स्कूल इरबा मैं ANS एवं FLN का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें 16 विद्यालय के प्रभारी इस प्रशिक्षण में शामिल हुए प्रशिक्षण का मुख्य बिंदु वर्ग 3,5,8 एवं 10 के छात्र छात्राओं के NAS के द्वारा प्राप्त आंकड़ों को देखते हुए और बेहतर अधिगम स्तर एवं दक्षता हासिल करने हेतु जोर दिया गया साथ ही NAS के कार्य एवं दायित्व पर विशेष चर्चा की गई .
इस प्रशिक्षण के बाद CRC प्रभारी मोहम्मद खुर्शीद अनवर एवं सहायक शिक्षक जिया उल हक को CRC स्तर से सम्मानित कर विदाई दी जिसमें प्रखंड प्रांगण विद्यालय शिक्षकों ने CRC प्रभारी मोहम्मद खुर्शीद अनवर के द्वारा किए गए योगदान से अवगत कराया.
इस प्रशिक्षण में भाग लेने वाले शिक्षक और शिक्षिका इस प्रकार हैं सहदेव कुमार ,सुरेंद्र कुमार महतो, हीरालाल महतो किरण कुमारी माला पुष्पा लुगुन ,पूनम सुषमा एक्का मंजुला कच्छप, ज्योति प्रतिमा लाकरा सुशीला देवी ,नुसरत आरा सलमा अनीता देवी ,नीता टोप्पो, सपना कुमारी, पुष्पा कुमारी, मोहम्मद जलाल अंसारी ,जियाउल ,इनके अलावा कई शिक्षक और शिक्षिकाएं शामिल रहे।