धनबाद : जिले के रणधीर वर्मा चौक पर  बिहार-झारखण्ड मेडिकल सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव यूनियन (BSSRU) अपने अखिल भारतीय संगठन (FMRAI) के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी एकदिवसीय हड़ताल किया. हड़ताल को मुकम्मल करने के लिये धनबाद इकाई के 600 से अधिक सेल्स प्रोमोशन इम्पलाई अपने कामकाज को आज ठप्प रखें है. करीब 300 से ज्यादा हड़ताली सेल्स प्रोमोशन इम्पलाईयों ने रणधीर वर्मा चौक पर एकत्रित होकर केन्द्रीय सरकार तथा प्रबन्धन मालिकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

धनबाद इकाई के अध्यक्ष संदीप आईच ने कहा कि मेडिकल सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव यूनियन की कम्पनी और सरकार से मांग है. जिसे लेकर एक दिवसीय हड़ताल में आज सभी है. केंद्र सरकार 44 श्रम कानून को खत्म कर मजदूर चार कोड लागू कर रही है. इससे उनलोगों के हक अधिकार का शोषण होगा. वहीं कम्पनी उनलोगों पर नजर 24 घण्टे रखने को लेकर एप लाई है. मांग पूरी नही होने पर इसके आगे उग्र आंदोलन करेंगे.

इसे भी पढ़ें: AC-1 कोच में बिना टिकट वाले, पैसेंजर ने वीडियो शेयर कर लिखा- पैसे देकर भी हम सुरक्षित नहीं

Share.
Exit mobile version