रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने देश के प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने रतन टाटा के असामयिक निधन पर एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया. मुख्यमंत्री ने कहा है कि देश ने एक अनमोल रतन खो दिया.

रतन टाटा अनमोल रत्न थे

मुख्यमंत्री ने कहा कि रतन टाटा एक अनमोल रत्न थे, जिन्होंने न केवल उद्योग क्षेत्र में बल्कि समाज सेवा और परोपकार में भी अपनी अमिट छाप छोड़ी है. उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने आगे कहा, “वे एक सच्चे राष्ट्रवादी थे  और उनका जीवन उपलब्धियों से भरा रहा. रतन टाटा हर भारतीय के दिल में बसे हुए थे. उनका निधन राष्ट्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है.” सीएम ने प्रार्थना की है कि ईश्वर इस पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. उन्होंने शांति की कामना करते हुए “ॐ शांति कहा.

https://x.com/HemantSorenJMM/status/1844096113982541944

Share.
Exit mobile version