बोकारो: जिले के नया मोड़, बिरसा चौक के समक्ष बोकारो जिला क्रिकेट संघ से पंजीकृत क्लब के अध्यक्ष, सचिव, पूर्व और वर्तमान खिलाड़ी और सदस्यो ने बीडीसीए चुनाव एवं वार्षिक आम बैठक कराने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. मौके पर उपस्थित सभी सदस्यों ने झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के वर्तमान पदाधिकारियों से यह आग्रह किया कि अविलंब संविधान के तहत बोकारो जिला क्रिकेट संघ का चुनाव अतिशीघ्र कराने की दिशा में पहल करें. तदर्थ समिति ने पिछले साल अधूरे पड़े लीग मैच का संचालन किसी तरह कर सत्र का समापन कर दिया. बता दें कि झारखंड राज्य क्रिकेट संघ की तीन सदस्यीय जांच समिति ने जिला क्रिकेट संघ में व्याप्त अनियमितताओं पर प्रश्न खड़ा किया है.

लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित कमिटी के द्वारा संघ का नियम सम्मत संचालन हो

बोकारो जिला क्रिकेट संघ के पूर्व पदाधिकारियों ने बहुत वर्षों से अपने संघ में चुनाव नहीं कराया है और न ही वार्षिक आम बैठक कर आडिटेड अकाउंट सदस्यों के समक्ष पेश किया है. जांच समिति के समक्ष वित्तीय अनियमितताएं भी परिलक्षित हुई हैं. जेएससीए ने एक तदर्थ समिति का गठन कर जिला क्रिकेट संघ का संचालन की दिशा में पहल की लेकिन उसके सदस्यों को बगैर जानकारी दिये पूर्व कमिटी के सदस्य पर्दे के पीछे से संघ चलाने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में देर होने पर बोकारो जिला क्रिकेट संघ का पूर्व एनुअल रिपोर्ट, सदस्यता लीस्ट और बैंक अकाउंट एविडेंस नष्ट किया जा सकता है. बोकारो जिला क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त तमाम क्लब के प्रतिनिधि और सदस्य ने यह गुजारिश किया है कि अविलंब इस दिशा में पहल करते हुए चुनाव करायें और लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित कमिटी के द्वारा संघ का नियम सम्मत संचालन हो. इस दिशा में विलंब होने पर हम सब चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

ये भी पढ़ें: 15 नवंबर को आत्मदाह करने की थी तैयारी, पुलिस ने आदिवासी कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार

Share.
Exit mobile version