रांची। सुखदेवनगर थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ तस्कर पंकज कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है। इसके पांच से 3. 85 ब्राउन शुगर, तीन हजार नगद और एक स्कूटी बरामद किया गया है। थाना प्रभारी ममता कुमारी ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अजीत यादव चौक के पास नशीली पदार्थों का बिक्री किया जा रहा है।
सूचना के बाद छापामारी की गई। छापामारी टीम ने अजीत यादव चौक के पास पंकज कुमार सिंह को गिरफ्तार किया। वहीं दूसरी ओर एनआईएक्ट के तहत फरार वारंटी दिलीप गुप्ता उर्फ दिलीप साहु को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है।