जालंधर: पंजाब में जालंधर आयुक्त पुलिस ने हवाला कारोबार में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसके पास से करीब तीन करोड़ रुपये कैश बरामद किया है. इसके अलावा उसके पास से 3100 अमेरिकी डॉलर बरामद किये गए हैं. पुलिस आयुक्त स्वप्न शर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्ता सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस स्टेशन न्यू बारादरी जालंधर की एक टीम टी-पॉइंट बशीरपुरा जालंधर के पास जांच कर रही थी. उन्होंने बताया कि पुलिस को एक विश्वसनीय स्रोत से सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी शहर में अवैध हथियार, शराब और ड्रग बेच रहे हैं. श्री शर्मा ने बताया कि इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुये टीम ने एक क्रेटा कार को जांच के लिये रोका और पुनीत सूद उर्फ गांधी पुत्र राज देव सुस निवासी कटरा मोहल्ला नजदीक दशहरा ग्राउंड, होशियारपुर को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह हवाला की रकम पहुंचाने जा रहा था.