रांची : राजधानी रांची के रातू स्थित नवासोसो में पुलिस ने 22 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक अपराधी को पकड़ा है. दरअसल, 5 अप्रैल को करीब 12.30 बजे वरीय पुलिस अधीक्षक, रॉची को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि सफेद रंग के स्कॉर्पियो स्कॉपियों (वाहन सं०-JH01CF 1086) से अवैध ब्राउन शुगर का तस्करी किया जा रहा है. उक्त सूचना के आधार पर कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, रॉची के द्वारा पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए नवासोसो स्थित लिची बगीचा समीप वाहन चेकिंग के दौरान व सशस्त्र बल के सहयोग से एक अपराधी को पकड़ा गया. जिसके बाद पुछताछ करने पर उसने अपना नाम रंजन यादव बताया. तलाशी लेने पर उनके पास से 22 पुड़िया कुल वजन (4.86 ग्राम) अवैध ब्राउन सुगर बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया.
गिरफ्तार अभियुक्त :
- रंजन यादव, उम्र 25 वर्ष.
जब्त सामान :
- अवैध ब्राउन सुगर 22 पुड़िया कुल बजन (4.86 ग्राम)
- सफेद रंग के स्कॉर्पियो वाहन सं०-JH01CF 1086
ये भी पढ़ें : भाजपा के 45वें स्थापना दिवस पर रागिनी सिंह ने फहराया ध्वज, दी शुभकामनाएं