बोकारो : बोकारो उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर मद्य निषेध अभियान एवं अवैध शराब के व्यापार के विरुद्ध सघन छापामारी अभियान चलाया गया. सहायक आयुक्त उत्पाद के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक उत्पाद की निगरानी में जिला उत्पाद टीम द्वारा जरीडीह थाना अंतर्गत टांडबालीडीह ग्राम में छापामारी की गई. तलाशी के क्रम में जीवन लाइन होटल द्वारा उपयोग में लाए जा रहे गोदाम से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया. घटनास्थल पर मौजूद भोला साव को उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया. वहीं 199.5लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया. छापामारी दल में संजीत देव निरीक्षक उत्पाद सदर, दीपिका कुमारी अवर निरीक्षक उत्पाद तेनुघाट, कृष्णा प्रजापति अवर निरीक्षक उत्पाद,प्रतिनियुक्त गृहरक्षक शामिल थे.