रांची। नामकुम थाना पुलिस ने नामकुम चौक के पास स्थित एसबीआई बैंक के पास से हुई पांच लाख लूट मामले में अपराधी अनिल को ओडिशा से गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधी से लूट के रुपये भी बरामद की गई है।
उल्लेखनीय है कि बीते नौ जनवरी की दोपहर बाइक सवार दो अपराधियों ने गीता देवी जोरार निवासी से रुपये लूट कर फरार हो गए थे। महिला अपनी बेटी के विवाह को लेकर बैंक से पैसे निकालने गयी थी।