बोकारो : पुलिस ने प्रतिबंधित वध की तैयारी कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से कई तरह के औजार भी बरामद किया गया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस्लामपुर में प्रतिबंधित गो-वंशीय पशु के वध करने की तैयारी की जा रही है. उक्त सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गई. जिसके पश्चात पुलिस अधीक्षक के द्वारा मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. गठित दल के द्वारा सत्यापन के बाद इस्लामपुर अंतर्गत एकबाल अंसारी के खंडहर नुमा घर के पास से सफेद एवं काला रंग का एक गोवंश को बचाया गया. 53 वर्षीय एक व्यक्ति सिराजुद्दीन अंसारी को बालीडीह थाना के इस्लामपुर से गिरफ्तार किया गया. जिसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. औजार व न्य सामान इनके निशानदेही पर बरामद किया गया. साथ ही इस सबंध में बालीडीह थाना में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया हैं और अन्य की गिरफ्तारी की कारवाई की जा रही हैं. छापामारी दल में बालीडीह पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह,माराफारी पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आजाद खान,पुलिस अवर निरीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद थे.